थरियाव खागा फतेहपुर – कस्बे की गलियों में जगह-जगह अपने अजीज की यादों पर खुशियाँ लेकर शहर की गलियों में जगह-जगह प्रसासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ बरा बफात के पर्व पर निकला जुलूस,
तो वहीं खागा कस्बे में गांधी पार्क नूरी मसजिद से चलकर नगर पालिका से होते हुए क्षेत्राधिकारी खागा संजय सिंह, एस डी एम खागा मनीष कुमार कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश शाही भारी सुरक्षा बल के साथ चौक चौराहे किशनपुर रोड मे नव युवकों ने अपना कर्तव्य दिखाते हुए जल्से का समापन किया,?
वही थरियाव कस्बे मे मुख्य पुराने जी टी रोड से उन्ज्मन कमेटी की ओर से ईद मिलादुननदो पर अपने अजीजो की यादों पर बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति के जुलूस का प्रदर्शन किया,?