स्वास्थ्य सेवाएं देने में मुख्य भूमिका निभाने में जमीन दान करने वाले व्यक्ति के परिजन हुए सम्मानित।
फतेहपुर में स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम ने हथगांम कस्बे में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान केंद्रीय टीम में डाक्टर संगीता सिंघल,डाक्टर मंगलाराम विश्नोई आदि उच्चाधिकारी मौजूद रहें इस दौरान हथगांम में 1961 में लोगों के लिए समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए करोड़ों रुपए कीमत की भूमि दान करने वाले स्वार्गीय सैय्यद मोहम्मद हकीम जी के परिजनों में सैय्यद रेहान अहमद सादाब कमर मोहसिन हसन को सम्मानित किया गया जहां सम्मान पाकर लोगों में खुशी की झलक नजर आती साफ देखी गई जिनके वह सदियों से पात्र थे इस दौरान अधीक्षक अमित चौरसिया सहित पूरा स्टाप मौजूद रहा।