खागा तहसील के अन्तर्गत पुरइन गाव के निवासी श्वेता पुत्री कमलेश कुमार की लडकी दिनाकं 27/9/2022को शाम 5बजे अपने रिशतेदार के साथ बिना बताए घर से चली गई जिसमे परिजन खोजते रहे दूसरे फोन द्वारा सूचना प्राप्त हुई की लडकी अपने प्रेमी संगमलाल पुत्र स्वा गंगादीन निवासी ग्राम सरसवा पोस्ट सरसवा तहसील कौशाम्बी जनपद मंझनपुर के साथ रहेगी जिसमे दोनो पक्ष के परिजन की रजामन्दी से ग्राम पुरईन मे दोनो पक्षो के परिजनो के मौजदगी व समाज के सामने बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर साक्षी मानकर एक दूसरे को माला पहनाकर पति पत्नी के रुप एक दूसरे को स्वीकार किया
बाबा साहब को साक्षी मानकर प्रतिज्ञा किया कि अपने पति और पत्नी के संबंधों को पूरी निष्ठा व विश्वास के साथ जीवन यापन करेंगे सुख दुख मैं एक दूसरे के साथ देंगे जिसमें दोनों पक्ष मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here