खखरेरू फतेहपुर नगर पंचायत क्षेत्र के रामनगर लोहारन मोहल्ला में बारिश में जलभराव की समस्या से लोगो को जूझना पड़ रहा है क्योंकि जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण लोगों के घरों के सामने बारिश का गंदा पानी भरा रहता है जिससे नगरवासी बूढ़े बच्चे स्कूली छात्र छात्राएं इस कीचड़ युक्त गंदे पानी से निकलने को मजबूर हो रहे हैं नगरवासी छोटेलाल विश्वकर्मा कृष्णौतार तिवारी बाबूलाल विश्वकर्मा उदयभान विश्वकर्मा कल्लू तिवारी चक्की वाले लालता प्रसाद विश्वकर्मा डॉक्टर दुलारे विश्वकर्मा उस्ताद सोनी आदि लोगो ने बताया कि यहां का गाटा संख्या 1418 तालाब है जिसमें सारे मोहल्ले व मार्केट का पानी इधर आ रहा है जलनिकासी का कोई भी साधन नहीं है जिस कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है व डेंगू मलेरिया हैजा कालरा जैसी तरह तरह की बीमारियां होने का खतरा बना रहता है मंदिर व मस्जिद जाने वाले नागरवासी भी इसी कीचड़ युक्त गंदे पानी से होकर गुजरते हैं इसमें नगरवासी व स्कूल जाने वाले बच्चे भी फिसलकर गिरते रहते हैं जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं नगरवासियों ने बताया कि इस समस्या के बारे में कई बार जनप्रतिनिधियों से बताया गया फिर भी इसका कोई निदान नही हो सका नगरवासियों का कहना है कि इस तालाबी जमीन में लोगों के अवैध मकान भी बने हुए हैं जिस कारण यहां पर बारिश के पानी के निकासी की समस्या बनी रहती है इस सम्बंध में ई ओ राज कुमार चौधरी से बात करने पर बताया कि मैं अभी इसको दिखवाता हूं और जो भी इस समस्या का निदान होगा करवाया जाएगा।