हुसैनगंज/फतेहपुर –
✍वहसी कामांध दरिंदे ने नाबालिग छात्र के साथ कुकर्म करने के बाद शव खण्डहर में छिपाया।पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार किया।
एक कामांध वहसी दरिंदे ने मानवता की सभी हदों को पर करते हुए एक नाबालिग लड़के को अपने हवस का शिकार बना डाला और उसकी हत्या भी कर दी।थाना क्षेत्र के आलमपुर नरही निवासी शिवपूजन पाण्डेय 35वर्ष शराब तथा भांग का लती है।सोमवार को दोपहर पड़ोसी अजय सिंह के पुत्र सुशांत उर्फ अनमोल 7 वर्ष से आरोपी ने पान मसाला मगवाया था।उसके बाद से सुशांत गायब हो गया था।शाम तक सुशांत के घर न आने से परिवार में हड़कम्प मच गया।खोजबीन के बाद बालक नहीं मिला।मंगलवार को सुबह से ही ग्रामीणों की मदद से गायब छात्र को ढूंढा गया।शक के आधार पर मुहल्ले के सभी घरों की तलाशी ली गई।आखिरकार सुशांत का शव शिवपूजन के घर के खंडहर में मिट्टी से दबा मिला।मृतक के चेहरा रक्त रंजित था और गुप्तांग से रक्तश्राव के निशान मिले।जिससे कुकर्म की आशंका है।पुलिस ने आनन फानन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। और मौके के हालात को देखते हुए, आरोपी, मृतक के परिजनों को मिल जाता तो कुछ भी हो सकता था।
मृतक गाँव के प्राथमिक विद्यालय के कक्षा दो का छात्र था।मृतक अजय की इकलौती संतान था।घटना के बाद एसपी ने मौका मुआयना किया।पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या,कुकर्म के बाद लाश छिपाना ,पास्को सहित विभिन्न गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना पुलिस प्रसासन द्वारा अग्रिम कार्यवाही की ,?