खागा- थाना कोतवाली अंतर्गत पाॅभीपुर गांव निवासी राम औतार का पुत्र विपिन उम्र लगभग 19वर्ष अपने गाँव से दहेज की गाय लेकर लोडर से सुनेवादेवी थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर छोडने गयें थे तभी गाँव पहुँचते ही यूवक की हालत खराब हो गयी जिसके साथ मे गये सहयोगी वाहन से लेकर निजी अस्पताल में इलाज के लिए गये जहाँ डाॅ ने मृतक घोषित कर दिया जिसे लोडर चालक गाँव लेकर पहुंचे परिजनों को घटना की जानकारी दी घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के पैर तले से जमीन खिसक गई और परिवारिक जनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया रहस्यमय तरीके से घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने आनन-फानन 112 नंबर डायल कर खागा कोतवाली पुलिस को सूचना दी जहां मौके पर पहुंची खागा कोतवाली पुलिस घटना की तहकीकात की और परिजनों को समझा-बुझाकर मृतक विपिन के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतुभेजा गया,?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here