थानाध्यक्ष ने मृत नील गाय सांड का कराया अन्तिम संस्कार
खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के कस्बा खखरेरू में देवस्थान में खून लगा होने कस्बा वासियों में हड़कंप मच गया लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं होने लगी प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पश्चिम दिशा की ओर बनियन तालाब के पास बने बरमदेव स्थान पर खून पड़ा होने की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव हमराहियों के साथ पहुंच कर देव स्थान की साफ सफाई करवाई व खून के निशान को देखते हुए उस जगह पर पहुंच गए जहां नीलगाय सांड मृत पड़ा था जिसके शरीर में कई जगह घाव थे जिसे थानाध्यक्ष ने जे सी बी मंगवा कर उसी जगह खोदवा कर सांड को दफनवा दिया