खागा/फतेहपुर – नारी सुरक्षा का लाख दावा करने वाली जनपद की पुलिस प्रशासन कहीं ना कहीं नाकामी उजागर करती है ऐसा ही हुई एक प्रकरण प्रकाश में फिर आया जहां बीते 3 महीने से एक दलित नाबालिग युवती की खोज के लिए प्रशासन की चौखट पर दिन प्रतिदिन गिर गिर जाती फिर रही है लेकिन किशनपुर थाना अंतर्गत विजयीपुर चौकी प्रभारी की खाल कमाऊ नीत की रेट चल रही नाबालिग दलित युवती के माता पिता अब तक न्यायालय के आदेशों पर नाम जद्द अभियोग पंजीकृत होने के बाद भी गिरफ्तार कर बरामद के लिए रुपए की मांग की जा रही है/
जनपद की खागा तहसील क्षेत्र की विजयी पुर चौकी क्षेत्र की ग्राम पंचायत पलवाहार मजरे विजयी पुर निवासी दलित पीडित माता पिता अपनी 17वर्षिय नाबालिक पुत्री की खोज के लिए नारी सुरक्षा का दावा करने वाले बाबा के राम राज की जनपद फतेहपुर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों की चौखट में माथा ठेक न्यायालय की सरण में आदेशों पर अभियुक्त उमेश, मुकेश पुत्र श्रीनाथ आदि नि॰ग्राम के नाम जद्द अभियोग धारा 363 पंजीकृत किया लेकर किशनपुर थाना अंतः विजयी पुर चौकी पुलिस की मनचाही कार्यशैली के कारण गिरफ्तार कर बरामद करने के लिए रिश्वत मागी और खुद ही ढूंढो नहीं न्यायालय के चक्कर काटने की धमकी देने का आरोप लगा गरीब अनपढ़ दलित माता पिता पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा संजय सिंह के दफ्तर में नाबालिग पुत्री की बरामदगी की भीख मांगते रहे,?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here