खखरेरू क्षेत्र के 6-7 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में कोई गौशाला निर्माण ना होने से इतने ही वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के किसान अन्ना मवेशियों से बेहद परेशान है. इन दिनों किसानों की लाख कोशिशों व रखवाली के हर संभव प्रयास करने के बावजूद भी उनकी खून पसीने से खड़ी फसलें अन्ना मवेशियों के चरने से बच नहीं पा रही है. खखरेरू क्षेत्र के दर्जनों गांवों मनकापुर, चचीड़ा ,सलवन ,तारापर ,शिवपुरी, बैरी, रक्षपालपुर , हरदासपुर ,पचमई, अंजनाकबीर ,छनैनी, दरियामऊ, गुरगौला, सैदपुर भुरुही,घरवासीपुर,ऐमांपुर इत्यादि तमाम गांवों के किसानों का कहना है कि सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हम लोगों की माली हालत ठीक करना चाहती है परंतु जब फसलें ही नहीं बचेंगी तो हमारी हालत कैसे सुधरेगी. इन किसानों ने कहा कि कई बार जनप्रतिनिधियों के माध्यम से क्षेत्र में गौशाला निर्माण की मांग की गई है परंतु अभी तक किसी भी गौशाला का निर्माण नहीं हुआ है.