दीपक कुमार मिश्रा

बाराबंकी।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के निर्देश पर खाद एवं रसद विभाग के राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में बाटी राहत सामग्री तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के सरयू नदी (घाघरा) से प्रभावित बाढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुनौली, जलालपुर, टीकरी, ढेमा, कोयलावर के लोगों को राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने खजूरी के प्राथमिक विद्यालय में एसडीएम राम आसरे सीओ जटाशंकर के साथ बृहस्पतिवार को राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने बाढ़ राहत सामग्री बांटी। मंत्री ने तहसील प्रशासन के साथ 1000 बाढ़ पीड़ितों के परिवारों को लाई, आलू, आटा, तेल, माचिस, चावल, चना, पानी रखने का डिब्बा सहित अन्य रोजमर्रा की जरूरी सामानों का वितरण किया। राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा रोकी नहीं जा सकती है बल्कि तत्परता दिखाकर हानि कम की जा सकती है हमारी सरकार ने प्रयास किया है कि सभी तक राहत सामग्री समय से पहुंचे। इसमें शासन प्रशासन के लोग लगे हुए हैं। हम लोग बाढ़ पीड़ित लोगों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रख रहे हैं।बाढ़ से प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जाएगा
राज्यमंत्री श्री शर्मा ने कहां कि बाढ़ग्रस्त आपदा की इस घड़ी में सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है। डबल इंजन की सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद कर रही है। स्थानीय जन प्रतिनिधि प्रशासन के साथ मिलकर राहत व बचाव कार्य को गति प्रदान कर रहे हैं। प्रशासन गांव-गांव लोगों को राहत पहुंचा रहा है। मौके पर एसडीएम राम आसरे वर्मा, सीओ जटाशंकर मिश्रा,ब्लॉक प्रमुख रत्नेश सिंह मिण्टू,पूर्व प्रधान बब्बन द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here