खखरेरू फतेहपुर , भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने खखरेरू (कनपुरवा) पावर हाउस में धरना देकर बिजली की विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने की बिजली विभाग के जे ई आदित्य‌ त्रिपाठी से मांग किया जिसका मुख्य ‌उद्देश्य घरवासीपुर फीडर रहा मांगों में कोट फीडर से ‌संचालित घरवासीपुर फीडर की विगत 18वर्षो से अल्टरनेट वितरण व्यवस्था 1 दिन में दो फेस एक दिन तीन फेस दी‌ जाती है 24 घंटे में एक से दो या 3 घंटे सप्लाई पहुंचाई जाती है लो वोल्टेज तथा बार-बार ट्रिपिंग की समस्या से ट्यूबेल चल नहीं पाते जिससे किसानों की फसल पूर्ण रूप से पक कर तैयार नहीं हो पाती है, जो बीच में ही सूख जाती है जर्जर तारों की वजह से आये दिन बार-बार तारों का गिरना जिससे किसानो को आगजनी का खतरा बना रहता है उपकेंद्र से घरवासीपुर अलग फीडर बनाकर बैरी गांव होते हुए घरवासीपुर तक सप्लाई कराई जाए 33/11kVA उपकेंद्र खखरेरू की समस्या मशीनों की क्षमता लोड अनुसार बढ़ाई जाए तथा लो वोल्टेज की समस्या का समाधान किया जाए किसान यूनियन के तहसील उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के एसडीओ साहब आ गए हैं बातचीत हो रही है जल्द ही समस्याओं का निराकरण हो जाएगा अगर निराकरण नहीं हुआ तो यह धरना अनिश्चित काल भी चल सकता है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिलेश सिंह ने किया तथा इस मौके पर किसान यूनियन के कार्यकर्ता राम सरन सिंह राम भजन अनंत सिंह धीरेंद्र सिंह लवलेश सिंह श्री चंद्र सिंह सहित लगभग आधा सैकड़ा किसान कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here