कौशाम्बी। जनपद के चायल तहसील क्षेत्र के भरवारी कोटेदार दिलीप और क्षेत्रीय सप्लाई इंस्पेक्टर से फोन द्वारा इस मामले की जानकारी ली गई तो संतुष्ट जवाब ना दे करके आनाकानी करने लगे। इससे साफ जाहिर होता है कि सप्लाई इंस्पेक्टर की रहमों करम से यह घटतौली , उचित दर रेट से ज्यादा दाम लेकर कार्ड धारकों को राशन देना, कार्ड धारकों से अंगूठा लगवा कर राशन ना देना, कार्ड धारकों द्वारा राशन मांगने पर उनके साथ अभद्रता करना गुंडई करना, सारा खेल हो रहा है। कुछ कार्ड धारकों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि 1 किलो पर यूनिट राशन कम दिया जाता है।अगर कोई कार्डधारक पांच यूनिट है तो उसे मात्र 20 किलो ही राशन मिलता है।जबकि एक यूनिट पर 5 किलो राशन देने का आदेश है ।इस तरह की घटतौली से क्षेत्र की गरीब जनता का पेट काटकर कोटेदार मालामाल हो रहा है और क्षेत्रीय सप्लाई इंस्पेक्टर आंख में काली पट्टी बांधकर बैठे हुए हैं शिकायत करने पर वह हमेशा टालमटोल करते हैं। और किसी भी मामले में जांच नहीं करते हैं इससे साफ जाहिर होता है कि क्षेत्रीय इंस्पेक्टर साहब इस मामले में बखूबी संलिप्त है और इस काले कारनामे के बारे में अच्छी तरह भली-भांति जानते हैं क्या उच्च अधिकारी इस काले कारनामे की जांच करा कर इन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे या गरीबों के पेट पर इसी तरह कोटेदार डाका डालता रहेगा।