बस्ती। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रेस क्लब सभागार में हिन्दी दिवस यानी 14 सितम्बर को दिन में 11.00 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर गोष्ठी में वक्ता अपने विचार साझा करेंगे जिससे हिन्दी और समृद्ध होगी। यह जानकारी देते हुये प्रेस क्लब के महामंत्री महेन्द्र तिवारी ने सभी पत्रकार साथियों से कार्यक्रम में पुहचकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है। उन्होने कहा हम हिन्दी भाषी क्षेत्र के रहने वाले हैं और हिन्दी समाचार माध्यमों में वर्षों से कार्यरत हैं। ऐसे में हमारा दायित्व है कि समय समय पर हिन्दी को समृद्ध बनाने हेतु प्रयासरत रहें। इसी कड़ी में प्रेस क्लब में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।