फतेहपुर। प्रेस क्लब खागा द्वारा आयोजित एक बैठक संपन्न हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बताते चलें कि प्रेस क्लब खागा के अध्यक्ष सरोज पाण्डेय की अध्यक्षता में खागा स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम सदस्यता अभियान चलाकर संगठन मजबूती पर चर्चा हुई जिस पर सभी लोगों ने सहमति जताते हुए सक्रिय पत्रकारों को जोड़ने की बात कही। इसी क्रम में अधिवक्ताओं द्वारा चलाए जा रहे जनांदोलन में सहयोग देने की विस्तृत चर्चा भी हुई। इसी के साथ अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। सदस्यता के लिए सुशील त्रिपाठी एवं एडवोकेट इसराइल फारूकी को जिम्मेदारी सौंपी गई जबकि सभी सदस्यों को सहयोग करे जाने की बात भी कही गई है।
कार्यक्रम में सरोज पाण्डेय, राम नारायण विश्वकर्मा, अजय त्रिपाठी, शीबू खान, इन्दल सिंह, रितेश पाण्डेय, राजू दुबे,अनूप कौशल, अशोक सिंह, सुशील त्रिपाठी, अखिलेश अग्रहरी, शिव कुमार मौर्य, अजय कुमार सोनकर ,मोहम्मद कादिर , सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here