आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बिजकौली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात कैंटर ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी जिस पर सवार मौसेरे भाई बहन दो की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक दोनों भाई बहन के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार अंकित पुत्र रामरतन उम्र करीब 25 वर्ष निवासी गांव नगला डरुआ थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद मंगलवार को बाइक द्वारा अपनी मौसी के घर थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के गांव करकौली आया था। जहां से वह अपनी मौसी की लड़की बहन रोशनी पुत्री रामवीर उम्र करीब 15 वर्ष को मंगलवार की शाम को बाइक से लेकर अपने घर गांव नगला डरुआ फिरोजाबाद के लिए जा रहा था। तभी फरैरा मार्ग पर बिजकौली रेलवे क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार अज्ञात कैंटर ने बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार जिसमें बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। कैंटर चालक अपनी कैंटर को लेकर मौके से फरार हो गया और बाइक पर सवार दोनों मौसेरे भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और दोनों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया। दोनों भाई बहन के शवों को सीएचसी केंद्र बाह पहुंचाया। जहां मौके पर परिजन और रिश्तेदार पहुंच गए एक साथ हुई दो मौतों से कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कैंटर ट्रक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।