दीपक कुमार मिश्रा
बसपा सुप्रीमो ने सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के अधुर्जन पुरवा मजरे गाजीपुर निवासी कृण्ण कुमार रावत को दुबारा बहुजन समाज पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाते हुए संगठन को मजबूत करते हुए लोक सभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को मजबूती के साथ लडाकर जितवानें की जिम्मेदारी सौंपी है।इस मौके पर अखिलेश अम्बेडकर, गयाशंकर कश्यप विनय कश्यप विजय कुमार, बराती लाल गौतम राजेन्द्र प्रसाद, तुलसी प्रसाद पी पी गौतम सूरज रावत अजय गौतम रंजीत कनौजिया वंशीलाल दिग्विजय गौतम अनिल गौतम नत्थाराम सोनकर, अरविंद यादव अशोक आदि ने कृष्ण कुमार रावत को बधाई देते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।