टिन सेट, पेड़, बिजली के खंभे गिरें

हसवा क्षेत्र में बीती रात चक्रवर्ती तूफान आने के कारण हसवा, बिलंदा, आमापुर एकारी, महमदपुर, टीसी, लतीफपुर सहित अन्य गाँवों में धान की सुखी फसल नष्ट हो गई। इसके अलावा गोभी, धनिया, प्याज आदि फसलों में पानी भर जाने के कारण फसल खराब हो गई।आम और महुआ के हरे पेड़ धराशायी हो गये। बिजली के खंभे और तार गिरने से बिजली की सप्लाई दिन बंद रही। बिजली कर्मचारी सुधार के लिए तैनात रहे। हसवा मोड़ पर लोक निर्माण विभाग द्वारा लगवाया गया था। बीती रात तेज बारिश के कारण साइन बोर्ड भरभरा कर गया। गनीमत रही कि उस दौरान राहगीरों और वाहनों आवागमन बारिश होने के बंद रहा। जिससे बड़ी घटना टल गई। वही हसवा मोड़ पर राममनोहर मौर्य की लोहे की दुकान तेज रफ्तार आंधी आने कारण लोहे की गुमटी उड़ कर सड़क पर गिर गई। राजू मिठाई वाली की दुकान पर लगी टिन सेट उड़ गए। जिससे मिस्त्री गोरेलाल सिर फट गया। महताब अपने दूकान की छत पर कबुतर सेट बना कर कबुतर पालन करते थे। तेज आधी और पानी गिरने के कारण लगभग 70 कबुतर सेट नष्ट होने के कारण मर चुके हैं।

क्षेत्र के किसानों में बिलंदा सत्यप्रकाश तिवारी, हसवा गाँव से समद, राजू, प्रदीप केशरी, कैलाश चंद्र, मेडी लाल, आदि किसानों ने बताया कि तेज आंधी पानी गिरने से सुखी धान की फसल खराब हो गई है। वही गोभी, प्याज, धनिया, सब्जी की फसल खराब हो जाने के कारण क्षेत्र में लाखों रुपये नुकसान हो गया है। पीड़ित किसानों ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि फसलों के नुकसान की भरपाई सरकार दिलाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here