कौशांबी – जिला युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल द्वारा खेल कूद का आयोजन किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रुप मे माननीय मुख्यअतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर जी रहे कार्क्रम का समापन करते हुए खिलाड़ियों को किट प्रमाण पत्र मेडल देकर उत्साह वर्धक किया और उनके भविष्य की सुभकामना दिए जिसने बॉलीबॉल का फाइनल मैच विकास खंड चायल व मूरतगंज से मुकाबला हुआ जिसमें विजेता चायल उपविजेता मूरतगंज रही वही कबड्डी का मुकाबला विकास खंड मंझनपुर व मूरतगंज से मुकाबला हुआ जिसमें विजेता मंझनपुर उपविजेता मूरतगंज रही और ऊंची कूद बालक वर्ग में शैलेश कुमार विकास खंड सिराथू प्रथम स्थान बालिका वर्ग में मनीषा देवी विकाश खंड मूरतगंज प्रथम लंबी कूद में रमा निवास विकास खंड नेवादा प्रथम प्रियंका विकास खंड सरसावा प्रथम स्थान हासिल किया जानकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी मयंक पटेल ने बताया साथ मे क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सी राम सरोज आठ ब्लॉक के समस्त बी ओ व्ब्लॉक कमांडर पी आर डी अमित कुमार कनिष्ठ सहायक जी रहे कोच राजीव कुमार , दीपक कुमार संदीप पांडेय एवम मोहन लाल गौतम बॉलीबॉल कोच मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here