फ़तेहपुर। डॉ० भीमराव आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार मे मंगलवार को महाविद्यालय कि स्ट्रेस रिलीफ़ प्रकोष्ठ के तत्वावधान में छात्राओं के पठन-पाठन में बेहतर समय प्रबंधन व तनावमुक्त जीवनशैली का योगदान विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि/मुख्य वक्ता प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय संस्थान मुंबई इकाई के प्रोफेसर ई०वी० गिरीश रहे द्य कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य डॉ० अपर्णा मिश्रा व मुख्य अतिथि द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया। मुख्यवक्ता ने अपने सम्बोधन में छात्राओं को जीवन में हमेशा खुश व प्रसन्नचित रहकर अपने आपको एक अच्छा व सफल इंसान बनने कि बात कही। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमे स्वस्थ व प्रसन्नचित रहना है तो हमे अपेक्षा, तुलना, ईर्ष्या/ जलन, दिखावटीपन आदि बुराइयों से दूर रहना पड़ेगा और कोई भी कार्य जैसे पठन-पाठन को यदि हम पूरी तरह एकाग्र रहकर या पूर्ण मनोयोग से करेंगे तो हम अपने उद्देश्य को प्राप्त करते हुए आनंद कि अनुभूति कर सकते है। उन्होंने कभी क्रोध न करने कि सलाह दी। इसी क्रम में उन्होंने दूसरे लोग हमारे बारे में क्या सोचते है इस पर ध्यान न देकर अपने कर्तव्यपथ पर हमेशा अग्रसर रहने की बात कही। इस दौरान प्राचार्य डॉ०अपर्णा मिश्रा ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि हम यदि कोई भी कार्य खुशी-खुशी या मन लगाकर करेंगे तो निःसंदेह हम सफल व प्रसन्नचित होंगे। संचालन स्ट्रेस रिलीफ़ प्रकोष्ठ के प्रभारी व वनस्पति विज्ञान के सहायक आचार्य रमेश सिंह ने किया। इस दौरान प्रजापिता ब्रह्मकुमारी कुमारी ईश्वरीय संस्थान बिंदकी केंद्र की संचालिका दिव्या बहन व उनके सहयोगी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक/कर्मचारी डॉ० सरिता गुप्ता, डॉ० गुलशन सक्सेना, डॉ० मीरा पाल, डॉ० शकुंतला,डॉ० लक्ष्मीना भारती, डॉ०प्रशांत द्विवेदी, डॉ०उत्तम कुमार शुक्ल, श्री शरद चंद्र राय, डॉ० रेखा वर्मा, डॉ०अजय कुमार, श्री बसंत कुमार मौर्य, डॉ० ज्योति कुमारी,डॉ० चंद्रभूषण, डॉ०जिया तसनीम, अनुष्का छोंकर, डॉ०राजकुमार, श्री रामचन्द्र, मोहित मिश्र, अमृत लाल, सुनील कुमार, राजन , राममूरत आदि रहे द्य


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here