फतेहपुर- हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मकनपुर में पिता पुत्र में संपत्ति बंटवारे को लेकर हुए विवाद में संदिग्ध अवस्था में पुत्र धर्मेंद्र की जहर खाने से मृत्यु हो जाने का मामला प्रकाश में आया है धर्मेंद्र की पत्नी राधा देवी ने आरोप लगाया कि ससुराली जन संपत्ति के बंटवारे को लेकर आए दिन झगड़ा फसाद करते थे जिस वजह से वह अपने पति के साथ इलाहाबाद में शहर वह कर जीवन यापन करती थी।
बीते 6 सितंबर को उसके पति दो बच्चों को लेकर ग्राम मकनपुर गए थे जहां पर संदिग्ध अवस्था में उनकी मृत्यु हो जाने की खबर देर रात उसे मिली उसने जरिए फोन गांव के लोगों से संपर्क कर पता लगाया तो पता चला कि ससुराली जनों ने संपत्ति बंटवारे के विवाद के चलते पति धर्मेंद्र को जहर खिला दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई पीड़िता राधा देवी ने बताया कि ससुर ने गांव आने पर पति के साथ उसकी भी चिता जलाने देने की धमकी दी इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी राधा देवी ने थाना हुसैनगंज में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर ससुराली जनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है
इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल मामला पुलिस की जांच में है मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सही जानकारी मिल पाएगी।