कौशाम्बी -जिला युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल द्वारा खेल कूद का आयोजन किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि के रुप मे माननीय मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी मुख्यअतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर जी रहे कार्क्रम का सुभारम्भ करते हुए खिलाड़ियों को उत्साह वर्धक किया और उनके भविष्य की सुभकामना दिए जिसमे 100 मी बालक दौड़ में कलीम अहमद सिराथू प्रथम राज कुमार पाल मंझनपुर द्वितीय बालिका वर्ग में कमला देवी सिराथू प्रथम खुशबू देवी चायल द्वितीय 400 मी बालक वर्ग में राज कुमार मंझनपुर प्रथम छोटकू सेन सरसावा द्वितीय बालिका वर्ग में पूनम चायल प्रथम दर्शन मंझनपुर द्वितीय कबड्ड़ी बालक वर्ग में विकास खंड मंझनपुर व कड़ा से मुकाबला हुआ जिसमें मंझनपुर विजेता हुए बालिका वर्ग कबड्डी में विकास खंड नेवादा व मूरतगंज से हुवा जिसमें नेवादा विजेता हुए और बालक वर्ग बॉलीबॉल विकास खंड नेवादा व मंझनपुर के बीच हुए जिसमें मंझनपुर विजेता हुए यह जानकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी मयंक पटेल ने बताया साथ मे क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सी राम सरोज जी रहे कोच राजीव कुमार , मोहन लाल गौतम बॉलीबॉल कोच मौजूद रहे