खखरेरू फतहेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम यदुनंदनपुर ( रजनापुर ) के रहने वाले विकलांग मुंसादअली पुत्र रजाउद्दीन ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से पुलिस को अवगत कराया कि मेरा कच्चा मकान आज से लगभग 50 वर्ष पूर्व से बना हुआ है जिसमें मकान में आने जाने के लिए 10 फुट का कच्चा रास्ता बना हुआ है जिसमें प्रार्थी ने बताया कि मैं ग्राम प्रधान को भी अपनी परेशानी से अवगत कराया कि मैं विकलांग होने के कारण मुझे कच्चे रास्ता से बारिश के दिनों में अपने मकान तक पहुंचने में काफी परेशानियां उठानी पड़ती है जिस पर ग्राम प्रधान ने संज्ञान में लेते हुए इस रास्ते पर खड़ंजा लगवाने के लिए तैयार हो गए परंतु पड़ोस के रहने वाले अकरम पुत्र मरहूम असलम कच्चे रास्ते में खड़ंजा लगाने नहीं दे रहे हैं और मुझ विकलांग को अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हैं तथा मारने पीटने की धमकी देते हैं जिससे अजीज होकर मैंने प्रार्थना पत्र के माध्यम से पुलिस को अवगत कराया कि जांच करा कर खड़ंजा लगवाकर न्याय दिलाने की कृपा करें इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अमित सिंह से बात करने की कोशिश की गई लेकिन फोन नहीं उठा घंटी बराबर जा रही थी