बिन्दकी फतेहपुर.- ग्राम, तेंदुली,बिकास खंड मलवा में समृद्धि महिला समिति व सृष्टि नेचर फार्मिंग कंपनी नाबार्ड, और श्रमिक भारती संथा के सहयोग, से संचालित है! जिसकी वार्षिक आम सभा का 2021-22, का तृतीय आयोजन किया गया! जिसमे कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट तैयार कर निदेशको के द्वारा प्रस्तुत किया गया,! इस कार्यकम की मुख्य अतिथि पारुल रुझान खंड विकास अधिकारी महोदया मलवा, के द्वारा उपस्थित समूह की महिलाओं को आजीविका संवर्धन व आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा डी गई!
कार्यकम में उपस्थित बैंक शाखा प्रबंधक आनंद कुमार मिर्षा बैंक से संबधित योजनाए जैसे जीवन विमा दुर्घटना विमा आदि कराने के लिये महिलाओ के प्रेरित किया, NRLM से धर्मेंद्र शुक्ला व रामशरण ने जैबिक खेती हेतु महिलाओ को प्रेरित किया व ज्यादा से ज्यादा समूहों को आजीविका से संबंधित ब्लाक ईस्टर जो भी योजनाए आती है उसके लिये जानकारी दी गयी, समृद्धि महिला समिति की अध्यक्षा श्री मती कृष्णा मौर्या जी व सचिव संगीता सिंह जी ने सभी महिलाओ को समिति का लेखा जोखा पढ़कर सुनाया,!और कंपनी की निर्देशक मंजू देवी ने कंपनी का लेखा जोखा पढ़कर सुनाया गया,
धन्यवाद ज्ञापन करतें हुवे कार्यकम का समापन किया गया!जिसमे श्रमिक भारती से रविंद्र किशोर द्विवेदी जी ने इन्दनारायण जी जीतेन्द्र जी, रामकरण जी व 300 महिलाओ इत्यादि ने प्रतिभाग किया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here