संवादाता हस्सान रज़ा।
सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के बदोसराय के रामू मार्केट में वेलकम फुटवियर शोरूम का उद्घाटन करने के लिए पूर्व जिला पंचायत विनोद कुमार यादव ने आकर फिता काटा और मोहम्मद नसीर खान को बधाई देते हुए उनके वेलकम फुटवियर शोरूम में लड्डू खाकर मुंह मीठा किया जिसमें प्रोपराइटर मोहम्मद नसीर खान ने रामू सेठ की पत्नी को गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत किया और सभी आने वाले लोगों से आग्रह किया कि आप लोग एक बार वेलकम फुटवियर शोरूम पर आकर सेवा करने का मौका अवश्य दें।इस मौके पर प्रोपराइटर मोहम्मद नसीर खान,मोहम्मद रेहान खान, मोहम्मद मुशीर खान,मोहम्मद फैसल खान,पूर्व जिला पंचायत विनोद कुमार यादव,पुत्तन अंसारी, संविधान रक्षक संवाददाता हस्सान रज़ा,तरुणमित्र मोहम्मद शकील खान,समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।