शिक्षक दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै नमः
खागा/फतेहपुर
शिक्षक दिवस पंडित सूर्यपाल रमाशंकर राममूरत पाण्डेय निष्पक्ष देव विद्या मंदिर इंटर कालेज गुरसंडी में मनाया गया l आयोजित कार्यक्रम में मुख्यवक्ता बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने गुरु की महिमा का बखान किया l प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नम: ये बस एक श्लोक ही नहीं बल्कि हर छात्र के लिए एक बड़ा संदेश है l शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया गया है क्योंकि एक शिक्षक ही होता है जो हर व्यक्ति को अच्छी शिक्षा देकर पढ़ा-लिखाकर एक काबिल इंसान बनाता है l माता-पिता के बाद एक शिक्षक ही होता है जो हमें काबिल बनाने के लिए डांटता भी है और पीटता भी है, लेकिन कभी हमारा बुरा नहीं चाहता l मुख्यरूप से गिरीश चन्द्र दुबे, राकेश कुमार अरोड़ा , चंद्रिका प्रसाद मिश्र , राम नरेश तिवारी, आशीष पाण्डेय, दीपक यादव , रमेश प्रसाद , भीम , शिव प्रताप ने शिक्षक दिवस अपने विचार रखे l