किसानों की सूख रही फसल। चहेते के हाथ में है नलकूप की चाबी। किसान ऑपरेटर पर फोड़ रहे पानी न मिलने का ठीकरा
मंझनपुर, कौशाम्बी। सदर तहसील के सालेपुर गांव में बभनपुवा गांव के रोड के पास लगे सरकारी नलकूप का ऑपरेटर मनमानी पर उतारू है। ग्रामीणों ने ऑपरेटर पर सिंचाई के लिए पानी न देने और धनउगाही का आरोप लगाया है। सरकार की तरफ से सरकारी नलकूप से खेतों की निशुल्क सिंचाई का आदेश है। बावजूद इसके ऑपरेटर अपने एक चहेते से धड़ल्ले से वसूली करवा रहा है। ऑपरेटर के इस रवैये से जहां किसानों की फसल सूख रही है। वहीं इसके खिलाफ किसानों में जबरदस्त आक्रोश है।
करारी के सालेपुर गांव में एक सरकारी नलकूप है। इस नलकूप से करीब एक सैकड़ा बीघा से ज्यादा खेतों की सिंचाई की जाती है। करीब दो माह से नलकूप में तैनात ऑपरेटर सुरेश जायसवाल के कमाऊ नीति के चलते किसानों की फसल चौपट होने की कगार पर है। आरोप है की ऑपरेटर पानी के एवज में किसानों से रुपये की मांग करता है। समय पर सिंचाई न होने पर फसल सूख रही है। ऑपरेटर ने इसके लिए अपने एक चहेते को नलकूप की चाबी दे रखा है। ड्यूटी से नदारत रहकर इसी चहेते के माध्यम से प्रकृति की मार झेल रहे किसानों की जेब पर डकैती डाल रहा है। नलकुम में महीनो नही आता बस घर बैठे सिर्फ वेतन लेता है। ऑपरेटर की मनमानी के चलते क्षेत्र के किसानों की खेती सूख रही है। इसको लेकर किसानों में काफी आक्रोश है। स्थानीय किसानों ने ऑपरेटर के खिलाफ उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।