धाता/फतेहपुर
खागा तहसील क्षेत्र की धाता ब्लाक परिसर में भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक टिकैत गुट के तहसील उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने मासिक बैठक को लेकर भारी संख्या में उपस्थित हुए जहां पर अपनी अपनी समस्याओं को लेकर क्षेत्र से आए हुए किसानों ने उच्च अधिकारियों के समक्ष संगठन के न्यापन पर अपनी शिकायत प्रस्तुत की वहीं कुछ समस्याएं पूर्व में कई एक बार शिकायत के बाद शीघ्र ही निस्तारण के जिद पर अड़े रहे जिसपर लंबे समय तक चली वार्ता के बाद धाता खंड विकास अधिकारी श्री अजय कुमार पाठक मौके पर पहुंचकर समस्याओं पर गहनता से निरीक्षण किया तत्पश्चात विभागीय ग्राम स्तर पंचायत सहायक व सफाई कर्मचारी और सचिव(सिकेटरी) को फोन द्वारा मौके पर उपस्थित होने को कहा जहां पर दर्जनों से अधिक कर्मचारी मौके पर अनुपस्थित मिले जिन्होंने क्षेत्र में होने का हवाला देकर समय उपरांत ना उपस्थित होने की अनुरोध की आखिर कर भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक कूट के कार्यकर्ताओं की लंबे समय की वार्ता के बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सिद्धार्थ नाथ व धाता विद्युत विभाग जेई एडीओ पंचायत राजकुमार थाना कोतवाली पुलिस क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं के निस्तारण हेत पुरजोर कोशिश की जहां ब्लॉक स्तर कर्मचारियों की मनमानी पर समस्या का निदान ना देख कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना के लिए लंगर व्यवस्था शुरू हुई/
जहां पर धाता ब्लाक परिसर में भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक टिकैत गुट 2 सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं ने ग्राम पंचायत पलवा ब्लाक धाता में हुए रिबोर की सामग्री चोरी की समस्या तथा ग्राम पंचायत सरसौली मजरे कल्याणपुर कचरैली में काली रोड से बिंदा के घर तक पूर्व प्रधान द्वारा खड़ंजा का ईट उखाड़ कर गमन करना,और ग्राम पंचायत गुरसण्डी व रोहेल्लापर में सामुदायिक शौचालय व्यवस्था हुई धड़ाम जहां पर वर्षों से सफाई केयरटेकर और ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से विकास के धन का किया जा रहा बंदरबांट के आरोप पर लाइट व पानी( बोर) की असुविधा पर लंबे समय तक हुई जद्दोजहद के बाद खंड विकास अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने जांच उपरांत दोषियों पर शीर्घ कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन देकर देर रात धरना समापन करते क्षेत्र से आये किसानो को घर वापस भेजा गया जहां पर तहसील अध्यक्ष जीतेंद्र त्रिपाठी धाता ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सिंह धाता युवा ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह ऐराया ब्लॉक अध्यक्ष धर्म सिंह चौहान विजयपुर ब्लॉक उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, राम भजन राम शरण डीजे आदि सैकड़ों से अधिक किसान मौजूद रहे,?