दोपहर होते ही सज जाती है जुए की फड़ स्थानीय पुलिस जानकर बनी अंजान
माठाधीशो के संरक्षण में खिलाया जा रहा है लाखों का जुआ
कई महीनों से चल रहे जुए को पुलिस का प्राप्त है संरक्षण–सूत्र
कई शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र व आसपास के जनपदों से लग्जरी गाड़ियों में भरकर पहुंचते जुआरी
फतेहपुर वैसे तो फतेहपुर जिला जुआरियों के लिए संरक्षण प्राप्त एवं सुरक्षित इलाका माना जाता रहा है। गंगा एवं यमुना के दोआबा में बसे फतेहपुर जनपद में बड़े पैमाने पर गंगा एवं यमुना इलाके के कटरी व जंगली क्षेत्र होने की वजह से यहां पर जुआ खेलने वालों को किसी भी तरह का भय उत्पन्न नहीं होता। वहीं सूत्रों की माने तो गाजीपुर थाना क्षेत्र का देवलान गांव इन दिनों खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां करीब 05 से 06 महीने गुजरने को है और लगातार बड़े पैमाने पर यमुना के किनारे एक बगीचे में जुआ संचालित किया जा रहा है। बताते हैं कि फतेहपुर जनपद के कई इलाकों समेत आसपास जनपदों के खिलाड़ी भी यहां पर लग्जरी गाड़ियों से पहुंचते हैं। सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि इतने लंबे समय से चल रहे जुएं की फड़ को कहीं ना कहीं पुलिस एवं क्षेत्रीय मठाधीशो का संरक्षण प्राप्त है। जहां 05 से 06 माह बीतने के बावजूद आठ से दस लाख तक के चल रहे जुएं पर अगर पुलिस की निगाह नहीं पहुंच रही जो क्षेत्र के देवलान गांव खासा चर्चा का विषय है तो यह कहना लाजमी होगा कि कहीं न कहीं इसमें पुलिस की भूमिका संदिग्ध है और पुलिस के संरक्षण में ही इतना लंबा जुआ खिलाया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इतनी बड़ी जुआ की फड़ को संचालित करने में गाजीपुर ग्रामीण इलाके के एक नामचीन व्यक्ति ग्राम बावन गांव का जुआरियो का सरगना ही दबंग किस्म के व्यक्ति शामिल है, जो इसे बकाया सेटिंग गेटिंग के साथ संचालित करा रहे हैं।