खागा/फतेहपुर – गनपति देवा गणेश भगवान के स्थापना उपरांत आज भक्तों ने विशालकाय नाथ दरबार को सुंदर-सुंदर भक्ति प्रस्तुति पर नन्हे कलाकारों द्वारा नृत्य कला के साथ खागा कस्बा स्थित जीटी रोड मानू का पुरवा टी वी एस एजेंसी निकट कस्बा वासियों ने सैकड़ों से अधिक की संख्या में उपस्थित सुन्दर प्रतिम् महाद्विपति पुत्र गणपति के भक्तों ने सुंदर नृत्य कलाकारों की प्रस्तुति पर अपना मनो एकाग्र चित्त ध्यान समर्पित कर भक्ति भाव में डूब रहा,?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here