खागा (फतेहपुर) सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के उमरपुर गति गांव में सायं काल एक मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। और आग की खबर सुनते ही ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू किया लेकिन तब तक में लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
खागा तहसील क्षेत्र के विकासखंड ऐरायां अन्तर्गत उमरपुर गौती गांव निवासी नूरजहां पत्नी स्वर्गीय जगन्न अली के घर में बिजली की सार्ट सर्किट से आग लग गई। और देखते ही देखते गृहस्थी जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि दिनांक 8 जनवरी 2023 सायं कालीन समय लगभग 6 बजे बिजली की सार्थक से घर में आग लग गई थी। आग की खबर लगते हैं आसपास के ग्रामवासी दौड़ पड़े और आग को काबू करने में जुट गए किसी प्रकार से आग को काबू किया लेकिन तब तक में देखते ही देखते धूं धूं कर घर में रखे बिस्तर कपड़े गेहूं चावल सहित नकदी रुपए जलकर राख हो गए। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महिला के 9 बेटियां हैं। और 6 बेटियों की शादी हो चुकी है ।अब तीन बेटियों के साथ घर में रह रही है । उक्त वृद्ध महिला बेवा है। किसी प्रकार से परिवार का गुजर-बसर करती है और बताया कि कुछ दिन पूर्व महिला ने बकरियां बेचा था।वह भी दस हजार रुपए आग में जल गये।वही उक्त बेवा महिला ने बताया कि आग बिजली के बोर्ड के चिनगारी से छप्पर में आग लग गई थी।घर के बाहर खेल रहे लड़कों ने बताया कि आपके घर में आग लगी है।तभी बाहर जाकर देखा तो जल्दी से कटाउट हटाने का प्रयास किया लेकिन नही निकल पाया। और इन्होंने बताया कि गठरी में सारे कपड़े बंधे रखें थे।अनाज के अन्दर बकरे बेचने के पैसे रखे थे।सारी गिरस्ती जल गयी। हमारे दो बेटियां हैं।अब हम क्या खाये गें क्या पहने गें।हमारी बची कुची गिरस्ती सब खतम हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here