स्वच्छता संदेश के साथ जनमानस को किया प्रेरित

दीपावली पर्व से पूर्व जिले में संचारी रोग की रोकथाम व स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई को लेकर के बहुआ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजानपुर में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष व ग्राम प्रधान और बहुआ ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष हेमलता पटेल ने गांव में सफाई के लिए वृहद स्वच्छता अभियान चलवाया है। जिसके लिए टीम गठित करा कर अभियान की शुरूआत सुजानपुर में हुई। प्रधान हेमलता पटेल के निर्देश पर गांव की औचक सफाई, सार्वजनिक स्थलों सहित नाली एवं रास्तों की सफाई की गई है। प्रधान अध्यक्ष हेमलता पटेल ने बताया की बीमारियों से दूर रहने हेतु सफाई अत्यंत आवश्यक है। इसलिए गांव में सफाई अभियान चलाया गया है। जो निरंतर जारी रहेगा। गांव में गंदगी से हो रही बीमारी संचारी रोगों से रोकथाम के लिये साफ सफाई रखने को लेकर जन मानस को निरंतर प्रेरित करने का कार्य भी किया जा रहा है। स्वच्छता के संदेश के साथ जल्द ही दीपावली का पर्व भी आ रहा है जिससे पूर्व गांव में सफाई अभियान चलाया गया है ताकि बीमारियां फैलने का खतरा कम रहे और जनमानस में खुशी का माहौल बना रहे । उन्होंने कहा कि गंदगी के कारण गर्मी से नालियों में गंदा पानी जमा होने से मच्छर पनपते हैं।जिससे बीमारी फैलती है। ग्रामीणों से कहा कि घर के आस-पास साफ सफाई बनाये रखे। जिससे कोई बीमारी नहीं होगी। गांव हमारा है इसको स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है।जिसको लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here