फतेहपुर, जिले के बिंदकी नगर तहसील के अन्तर्गत कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिस कर्मचारियों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान दोनों अधिकारियों ने अन्य पुलिस अधिकारियों सब इंस्पेक्टर व पुलिस कर्मचारियों को निर्देशित किया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी लोग अपने हलके के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें। संवेदन तथा अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची बनाएं और उस सूची को जल्द सौंपने का काम करें।

कोतवाली परिसर में एसडीएम अनिल कुमार यादव तथा पुलिस क्षेत्रा अधिकारी सुशील कुमार दुबे ने पुलिस कर्मचारियों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित किया गया। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कहाकि सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपने हलके के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें। उनके बारे में जानकारी इकट्ठा करें संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित करें। उसकी सूची बनाकर जल्द सौप दिया जाए। ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में ऐसे मतदान केंद्रों की उसी हिसाब से तैयारी भी की जाए। इसके अलावा लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में कानून व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों की सूची भी बनाकर प्रेषित करें । ताकि ऐसे लोगों पर निगाह रखी जा सके। इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर श्याम प्रकाश पांडे सीनियर सब इंस्पेक्टर सत्यदेव गौतम आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here