कौशाम्बी! सिराथू तहसील के भदवां गांव में एक मिट्टी हो गई थी! उसको लेकर गांव के सभी लोग गंगा के संदीपन घाट पर अंतिम संस्कार करने पहुंच गए वहां पर गांव का एक वृद्ध भी साथ में दाह संस्कार करने में शामिल हुआ दाह संस्कार करने के उपरांत सभी लोग गंगा में स्नान करने लगे इसी दौरान वृद्ध का पैर गंगा में नहाते समय फिसल गया इससे वह गंगा में किस धारा में चला गया कुछ देर बाद बाराती जनों द्वारा शोर मचाने पर पुलिस और गोताखोर पहुंच गए घटनास्थल से 4 किलोमीटर की दूरी पर वृद्ध गंगा की धारा से जिंदा निकाल लिया गया! लोगों ने कहा कि गंगा मैया ने वृद्ध को जीवन दान देकर अमर कर दिया है! भदवां निवासी राम भवन स्वाभाविक मौत हो गई इसी दौरान गांव के सभी लोग शव को लेकर गंगा के संदीपन घाट पर दाह संस्कार करने पहुंच गए बारात में गांव का आसाराम पुत्र स्वर्गीय विशाल उम्र 60 वर्ष भी शामिल था! दाह संस्कार के ऊपर सभी लोग गंगा में स्नान करने लगे इसी दौरान आसाराम का पैर फिसल गया इससे गंगा की धारा मे चला गया कुछ देर बाद बाराती जनों द्वारा शोर मचाने पर गोताखोर और पुलिस द्वारा वृद्ध की तलाश की गई घटनास्थल से 4 किलोमीटर दूर जीवित पाया गया लोगों ने कहा कि वृद्ध को गंगा जी ने जीवन दान दे दिया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here