फतेहपुर आज इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फतेहपुर,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में चेयरमैन व पर्यावरण प्रमुख कानपुर प्रान्त आरोग्य भारती डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जल संरक्षण व पॉलीथिन हटाओ जागरूकता अभियान के अंतर्गत”जल संरक्षण जरूरत भी और कर्तव्य भी”कार्यशाला का आयोजन महर्षि विद्या मंदिर में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद अकरम खान जेल अधीक्षक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती व गुरुदेव के चित्रों पर पुष्पांजलि प्रदान कर किया गया।प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को बैज अलंकृत कर सुशोभित किया।ततपश्चात डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों के माध्यम से अभिभावकों व अध्यापकों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करने हेतु महत्वपूर्ण उपाय जैसे वाटर बेल लगाने,आरओ से निकलने वाले पानी को एकत्र कर उपयोग में लाने तथा सभी को जल व्यर्थ न बहाने व सड़को को न धुलने के लिए बताया साथ ही पॉलिथीन हटाने के लिए इकोब्रिकस बनाने हेतु जागरूक किया।जेल अधीक्षक ने कहा कि पानी बचाने हेतु हम सभी को मिलकर लोगों को जागरूक करना होगा तथा प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने कहा कि हम सभी को मिलकर अपने अपने गांवो में भी लोगों को जागरूक करने की शपथ लेनी होगी तब जाकर हम बहुत सारा पीने का पानी व्यर्थ नष्ट होने से बचा पाएंगे।ततपश्चात छोटी बच्चियों ने अतिथियों को तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधकर मिठाई खिलाई।इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here