आज दिनांक 10 अगस्त 2024 को जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी द्वारा स्वतंत्रता दिवस-2024 के उपलक्ष्य पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया गया।

रैली का शुभारंभ संस्थान के डायरेक्टर श्री संदीप सिंह मेजर जनरल (रिटायर्ड) ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने ने कहा कि तिरंगा देश और देशवासियों की आन बान शान है। हमें आज़ादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। हम सभी बड़े भाग्यशाली है जो हमें आज़ादी की 78 वीं वर्षगांठ मनाने का मौका मिल रहा है।

अकादमिक हेड डॉ ऐ के मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेना है तथा कोशिश करनी है कि हमारे परिवेश में आगामी 13 से 15 अगस्त हर घर में झंडा फहरा होना चाहिए। यह हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।

बीए बीकॉम विभाग के हेड श्री पंकज कुमार वर्मा द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वी वर्षगाठ की ऐतिहासिक पृष्ठ्भूमि पर प्रकाश डालते हुए अमर बलिदानियों को याद किया गया।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत बीए बीकॉम विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा भारत की स्वतंत्रता दिवस एवं आज़ादी की 78 वी वर्षगांठ समारोह में लोगो को भाग लेने के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु विद्यार्थियों द्वारा हाथ में तिरंगा लेकर यह रैली संस्थान से प्रारम्भ होकर जहांगीराबाद स्थित अस्पताल तक गयी जिसमे छात्र छात्राओं के साथ संकाय सदस्यों ने भी भाग लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here