खागा कोतवाली अंतर्गत कस्बा स्थित बैरागी का पुरवा 33 के वी पावार हाउस निवासी राहुल पुत्र राजाराम रैदास कमानी रिपेयर आदि से जबरन रिपेयरिंग कार्य कराने को लेकर दिनांक 25/4/022 को दबंग शानू सिह आदि द्वारा जातिसूच शब्दों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी जिस पर खागा कोतवाली पुलिस खादी सत्ता की शह पर सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्यवाही करने से असमर्थता देता है जहां पर 151 की कार्यवाही कर ठंडे बस्ते में डाल दिया था वही पीड़ित पक्ष न्यायालय की शरण में जाकर न्याय की फरियाद लगाई जिस पर साथियों व गवाहों के मुताबिक न्यायालय के आदेशानुसार ST, Asi आईपीसी संगीन धाराओं पर मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही है,/