खागा (फतेहपुर) कस्बे के चौक चौराहा जीटी रोड सुपर कलेक्शन के समीप एक अज्ञात अधेड़ ब्यक्ति का अचेत अवस्था में मिलने पर पुलिस ने एम्बुलेंस सेवा से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदो भेजवा दिया। और जहां पर डाक्टरों ने गम्भीर हालत देखकर जिला अस्पताल भेजवा दिया।
बताया जाता है कि दिनांक 22 अगस्त 2022 को खागा कस्बे के चौक बाजार स्थित जी टी रोड सुपर कलेक्शन के समीप 55 वर्षीय अधेड़ ब्यक्ति का अचेत अवस्था में पड़े रहने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लेकर उपचार हेतु एम्बुलेंस सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदो भेजवा दिया था। जहां पर डाक्टरों ने गम्भीर हालत देखकर प्रथम उपचार कर जिला अस्पताल भेजवा दिया था। वहां डाक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा था।जिसका हालत में कोई सुधार न होने के कारण दिनांक 28 अगस्त 2022 को उपचार दौरान मौत हो गयी।वही खागा कस्बा चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि लंबी बीमारी से ग्रस्त था।जिसकी शिनाख्त कस्बा स्थित अहरिन मोहल्ला निवासी मुन्ना उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र सुन्दर के रूप में हुई है। और इन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर परिजनों के शिनाख्त हेतु जिला मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया।