फतेहपुर जिला कृषि अधिकारी फतेहपुर ब्रजेश सिंह ने बताया कि विभिन्न स्रोतो से जानकारी प्राप्त हुई है कि कतिपय कम्पनियों यूरिया, डीएपी, एस०एस०पी०, एवं एन०पी०के० उर्वरकों को शीघ्र पी०ओ०एस० सेल करने पर इन्सेन्टिव देने का प्रलोभन दे रही है, इसलिये फुटकर उर्वरक विक्रताओं द्वारा उर्वरको की बिना वास्तविक बिक्री के ही फर्जी (फेक) पी०ओ०एस० सेल करने का प्रयास किया जा रहा है। जनपद के समस्त थोक एवं फुटकर उर्वरक बिक्री केन्द्रों के गोदामों का भौतिक रूप से सत्यापन कराया जायेगा यदि किसी भी उर्वरक प्रतिष्ठान पर पी०ओ०एस० मशीन के अतिरिक्त उर्वरक बिक्री की जाती है अथवा स्टाक मे भिन्नता प्रकाश मे आती है तो उर्वरक विक्रेता के विरूद्ध उर्वरक नियन्त्रण आदेश, 1985 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।