खागा (फतेहपुर)कस्बे के अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह स्मारक समिति में फोटोग्राफर संगठन के भव्य कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिस के उत्थान हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।
खागा कस्बे के अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह स्मारक परिसर में फोटोग्राफर एसोशिएशन के जिलाध्यक्ष ने अमर शहीद ठाकुर दरियाव सिंह व महापुरुषों के चित्रों में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बताया कि संगठन के उत्थान हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। और इन्होंने बताया कि तत्पश्चात सर्वसम्मति से कई पदों का सृजन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष छेदीलाल सिंह, उपाध्यक्ष गुड्डू बाजपेई, कोषाध्यक्ष रमन श्रीवास्तव,संगठन मंत्री दिवाकर लाल, मीडिया प्रभारी शेर अली आदि को मनोनीत किया गया है।
इस मौके पर कमल सिंह, रितेश स्टूडियो,अमन स्टूडियो,बालाजी, राहुल,लवली स्टूडीयो, प्रियांशू स्टूडियो, प्रिंस कम्प्यूटर, विकास स्टूडियो सहित अन्य संगठन के लोग मौजूद रहे।