खागा कोतवाली अंतर्गत गणेशपुर कूरा थाना खागा निवासी संतोष कुमार पत्नी संगीता देवी की शादी 3 वर्ष पूर्व हिंदू रीति रिवाज के साथ गनेशपुर मजरे कूरा मे संतोष पुत्र रामेश्वर के साथ की थी जहां रंगीता देवी उम्र 21 वर्ष को दहेज के लोभियों ने दहेज की लालच पर आए दिन प्रताड़ित कर मारकर मरणासन्न कर मौत के घाट उतार दिया जिस पर पिता नंदलाल, ऽ रामकुमार निवासी सुखा का पुरवा पर्सी थाना कोखराज जनपद कौशांबी की लिखित शिकायत पर पति संतोष कुमार व ससुर रामेश्वर सास कमला देवी और चचिया ससुर प्रताप व रमेश निवासी गणेश दासपुर थाना खागा के विरुद्ध धारा 498a 304b Ipc
3/4 DP, एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त पति व सास-ससुर को हिरासत लिया/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here