खागा/फतेहपुर
✍कस्बा स्थित बड़े हनुमान मंदिर नौबस्ता रोड से कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो खागा नगर की विभिन्न गलियों से घूमते हुए पुनः हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई जिसमें कथा वाचक देवी विशाखा मिश्रा वृंदावन कथा को सुननेवाले धनमान सिंह निवासी किशनपुर है
कथावाचक के द्वारा बताया गया इस संगीत में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कल से प्रारंभ होगी जिसमें नगर के संभ्रांत नागरिकों तथा अन्य लोगों के सहयोग से यह भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है कलश यात्रा में 51 कलश के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु वा नागरिक उपस्थित रहे,?