बस्ती। नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने कहा है कि स्वच्छ नगर, स्वस्थ नगर का सपना पूरा करने में जन सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील किया कि अपने घरों के आस पास साफ सफाई रखें। कूड़ादान में ही कूड़ा डालें। श्रीमती राना ने कहा कि प्रत्येक माह के अन्तिम शनिवार को एक वार्ड में स्वच्छता अभियान जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित होता है।
नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम सिंह राना आज वार्ड नंबर 14 चन्द्र शेखर आजाद नगर में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व करते हुए ये बातें कहीं। सुबह सात बजे हाथों में झाड़ू लिए सफाई कर्मियों और सहयोगियों की भारी भरकम टीम तथा कूड़ा गाड़ी के साथ अध्यक्ष फुलवरिया बारगाह के सरकारी स्कूल पहुंची। उन्होंने विद्यालय परिसर, अंबेडकर पार्क, सार्वजनिक रास्तों और गलियों में झाड़ू लगा कर लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाया। श्रीमती राना ने 101 महिलाओं को नगर पंचायत की तरफ से निःशुल्क डस्टबिन वितरित करते हुए इसके उपयोग की सलाह दिया। सफाई नायकों और सफाई कर्मियों को वार्ड ने नियमित सफाई करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सभासद अखिलेश यादव, सत्य राम निषाद, रंजीत सिंह, देवेश धर द्विवेदी, राकेश पाण्डेय,राजेश त्रिपाठी, सन्नी राज शाही सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।