कौशांबी – ग्राम सभा के हसनपुर माजरा गिरधर पुर गॉव में लाखो रू० से भी ज्यादा खर्च कर के 2020 व 2021 में बनवाया गया स्वच्छ समुदायिक सौचालय में 2 से 3 फुट गढ़ा जो कि उसमें भी ताला ही लगा रहता है एवं विद्यालय का शौचालय पूरी तरह से गंदगी में पट चुका है लोगो को इस सरकार के द्वारा गरीबों के लिए मिलते हैं आवास मगर गरीब आवास से वंचित रह जाते हैं और आवास तो उनको मिलते हैं जिनके घर पक्का बना हुआ है क्योंकि गरीब के पास पैसा नहीं है इसलिए सरकार का विकास अधिकारियों के दलाल होते हैं जितना भी ग्राम सभा में विकास के लिये पैसा दिया जाता है वो सारा पैसा ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा गलत तारीके से निर्माण करवा कर पूरा सरकारी पैसा निकाल लिया जाता है क्षेत्र भर के सभी ग्राम प्रधानो की सही तारिके से जॉच हो जाये तो 70 % ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारियो के ऊपर सरकारी फन्ड हडपने के आरोप में मुकदमा लिखा जा सकता है लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारी गण ऐसा नही करेगे क्योकी कही न कही उन लोगो का भी ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारियो पर उनका सह योग होता है आखिर क्षेत्र भर के ग्राम प्रधानो के विकास कार्यो की जिले के जिम्मेदार अधिकारी गण कब सही जॉच करवायेगे अब देखना यह भी है ब्लाक व जिले के जिम्मेदार अधिकारी गण भ्रष्ट ग्राम प्रधानो की सही जॉच करवा कर कब कानूनी कार्यवाही होगी ऑखिर क्यो
यह तो पूरी तरह से जॉच का बिषय बन चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here