बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान नगर पंचायत कारीकान धाता के गोडवापर बूथ पर सेक्टर वा बूथ की समीक्षा बैठक संपन्न हुई

फतेहपुर खागा 243विधान सभा के अन्तर्गत कारीकान धाता के गोडवापर बूथ की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमे सबसे अतिथियो द्वारा मान्यवर साहब के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यकरताओ द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत किया गया जिसमे आने वाले 2024के लोकसभा चुनाव के बारे मे बताया गया
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप जडेजा जी,अशोक कोरी जी,रामहित प्रियदर्शी जी,विधान सभा अध्यक्ष मथुरा प्रसाद विश्वकर्मा जी,रमेशचंद्र सिंह पटेल जी,जियालाल प्रजापति जी,विश्राम दास जी,महराज पासवान जी,रिंकू गौतम जी,जीवन लाल पटेल जी, गुलाब गौतम जी,मूल चंद्र पटेल जी,गंगाराम गौतम जी,लालमन सोनकर जी,विजय कोरी जी के साथ साथ बहुजन समाज पार्टी में आस्था एवम विश्वास रखने वाले सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम की व्यवस्था वा अध्यक्षता मौजूदा सभासद सुनील कुमार गौतम ने की।।
संवाददाता सुशील कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here