फतेहपुर जिले के हसवा ब्लॉक क्षेत्र के दानियालपुर ग्राम पंचायत में हर वर्षों की भांति इस बार भी भादों माह की नवमी को गाँव में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में सपन्न किया गया! जिसमें महिला पहलवान समेत तीस जोडे पहलवान लडने के लिए आएं हुए थे! बारिश में भी लोग भीगते रहे और पहलवान भी अपने अपने दावंपेच दिखा कर लोगों को बैठने पर मजबूर कर दिया था! दंगल में जलेबी और समोसे की दुकानों पर बच्चे और महिलाओं ने खुब खरीददारी किया!

दंगल में पहली कुश्ती महिला पहलवान हरियाणा मुस्कान ने दिल्ली की महिला पहलवान मंजू को एक ही पटखनी देकर विजयी हुई,और पांच हजार रुपये ईनाम जीत कर हरियाणा प्रदेश नाम रोशन किया बांदा से बलराम ने सरनाम भिंड को हराकर विजयी,बारागला से मंगल पहलवान और प्रयागराज से शंभू के बीच बराबर की कुश्ती हुई, राजस्थान के जल्लाद सिंह के बीच काली हरियाणा की जबरदस्त प्रदर्शन हुआ जिसमें जल्लाद सिंह ने पचीस हजार रुपये की ईमान जीत कर राजस्थान प्रदेश का नाम रोशन किया! और सबसे आखिरी कुश्ती फतेहपुर जनपद के श्रीराम लमेहटा और सैतान सिंह राजस्थान के बीच जोरदार बारिश की बीच कुश्ती शुरू हुई! आधे घंटे की जबरदस्त दावंपेच की बीच फतेहपुर के पहलवान श्रीराम लमेहटा ने सैतान सिंह पटखनी देकर 21 हजार रुपये इनाम जीत कर फतेहपुर जनपद का नाम रोशन किया! इस आलवा जीतने वाले पहलवानों में राजा सिंह बादा, भद्दा नरायनापुर, छतपाल नरायनापुर, छोट इटावा, अमित बांदा, मुन्नीलाल हमीरपुर, हरीश बहराइच, गुंगा हरिद्वार, राजन मथुरा, पवन मिश्रा उमरपुर, अमित बरेली, आदि पहलवान ने ईनाम जीत कर कब्जा किया गया! दंगल का संचालन रामभवन मिश्रा ने किया है! इस मौके पर ग्राम प्रधान अमन सिंह , भदौइया पूर्व ग्राम प्रधान दीपक लोधी, अशोक गुप्ता, रोहित लाल, ज्ञान बाबू, शिवप्रकाश पंचायत मित्र सहित अन्य लोग मैहजूद रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here