कौशाम्बी सरसावां ब्लाक के अंतर्गत गरौली ग्राम सभा में बने पंचायत भवन पर अक्सर लटकता रहता है ताला पंचायत सहायक घर बैठे ले रहे सरकार से मुफ्त में मोटी रकम सहायक पंचायत अरविंद कुमार निडर होकर पंचायत भवन में लगाकर ताला बैठते हैं घर आखिर कब तक चलता रहेगा यह सिलसिला निडर पंचायत सहायक अरविंद कुमार को नहीं हैं का खौफ बे खौफ पंचायत सहायक पर होगी कोई कार्यवाही या यूं ही करते रहेंगे ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी और सहायक पंचायत मनमानी जांच का हैं विषय ।