फतेहपुर जिले में जनपद का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने वाले प्रख्यात हिंदी लेखक डॉक्टर असगर वजाहत को 25 अगस्त को साहित्य अकादमी सभागार में व्यास सम्मान से नवाजा जाएगा।यह पुरस्कार महाकवि तुलसीदास जी के जीवन पर आधारित उनके नाटक महाबली पर दिया जा रहा है जिसका प्रथम पाठ भ्रगु धाम भिटौरा घाट में हो चुका है।
उनके शिष्य शिवशरण बंधु द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार डॉ असगर वजाहत को प्रसिद्ध नाटक कर्मी एवं अभिनेता एम के रैना व्यास सम्मान प्रदान करेंगे।साहित्य अकादमी सभागार रवीन्द्र भवन सभागार नई दिल्ली में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।डॉ सुरेश ऋतुपर्ण निदेशक केके बिरला फाउंडेशन के अनुसार प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले डॉ असगर वजाहत फतेहपुर जनपद के रहने वाले हैं। उन्होंने अनेक कालजई उपन्यास एवं नाटकों की रचना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here