खागा फतेहपुर 18 जनवरी 2023 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी फतेहपुर अपने राज्यव्यापी आंदोलन के तहत उप जिला अधिकारी खागा फतेहपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति नई दिल्ली को आरक्षण बचाओ रोजगार बचाओ महंगाई हटाओ भाजपा सरकार हटाओ संबंधित मांग पत्र प्रेषित किया इस अवसर पर धरने का भी आयोजन किया गया जहां पर हुई सभा की अध्यक्षता कामरेड रहीमाल नेकी सभा को संबोधित करते हुए पार्टी राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य मोतीलाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक के निर्देशन में चल रही है जो नफरत की राजनीति कर रही है यह सरकार दलितों पिछड़ों को मिले आरक्षण को समाप्त करना चाहती है महंगाई चरम सीमा पर बढ़ गई है 45% से अधिक जनता गरीबी रेखा के नीचे पहुंच गई है देश के 1% लोगों के पास देश की 40 फ़ीसदी दौलत इकट्ठा हो गई है बेरोजगारी का आलम यह है कि घर-घर में पढ़े लिखे नौजवान बेरोजगार बैठे हैं जिला सचिव फूलचंद पाल ने कहा कि केंद्र वह राज्य सरकार जनता की समस्याओं को भटकाने के लिए हिंदू-मुस्लिम का राग अलापने लगती है सभा को अन लोगों के अलावा पार्टी राज्य परिषद के सदस्य रामचंद्र सहायक मंत्री रामप्रकाश ने भी अपने विचार रखे प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मांग की गई कि आरक्षण बचाया जाए संविधान बचाया जाए रोजगार मुहैया कराई जाए किसानों को समय से खाद बीज तथा उनकी फसलों का वाजिब दाम दिया जाए फसलों को अन्ना जानवरों से बचाया जाए प्रदर्शन में अन्य लोगों के अलावा राम अवतार सिंह पूरनलालनोखेलाल सुमेर सिंह झल्ला सिंह जगदेव भाई जगन्नाथ कुलश्रेष्ठ सूरज छोटेलाल मोती लाल चौधरी राम शिरोमणि महीपत लाल जंग बहादुर सिंह शिव नारायण साहू मनोज कुमार राम रूप शिवचरण रामशंकर प्रमोद सिंह एडवोकेट भैरव प्रसाद कयूम उद्दीन आदि लोग उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here