महिला की मौत के बाद परिजनों का देर रात घंटो तक हंगामा
परिजनों का नर्वल पुलिस पर बड़ा आरोप दलित होने के चलते मुझे थाने में गया पीटा
बीते 5 दिन पूर्व नर्वल बाजार में दलित युवक को ओबीसी युवक द्वारा की गई थी मारपीट
दलित युवक नितेंद्र कुरील का बड़ा आरोप पुलिस ने पैसा लेकर एकतरफा करी करवाही
पुलिस के द्वारा हिरासत में लेकर पीटने पर दलित युवक की मां को लगा सदमा:मौत
मृतक महिला का शव सड़क पर रख कर देर रात 2 बजे तक चला हंगामा
पुलिस ने देर रात परिजनों को समझा बुझा कर शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने पांच लोगो के खिलाफ sc/St सहित चार धराओ में किया है केस दर्ज
नर्वल थाना प्रभारी रामबाबू के खिलाफ जांच के आदेश सीओ सदर करेंगे मामले की जांच
रवि कुमार
स्वतंत्र चेतना