सिरौलीगौसपुर,बाराबंकी।
बड़े बाबा समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के साप्ताहिक मंगलवार मेला में हजारों सत्यनामी श्रद्धालुओं ने पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी की समाधि पर चादर परसाद चढा कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना किया है।

ज़िले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल कोटवाधाम बड़े बाबा के दरबार में ब्रह्ममुहुर्त से ही हजारों श्रद्धालुओं ने बडे बाबा की जय महतरिया साहेब की जय के जयकारे लगाते हुए पवित्र अभरन सरोवर में आचमन कर स्वामी जी समाधि पर चादर परसाद चढा कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एंव विश्वमानव कल्यांण की कामना की एंव साहेब विशाल दास अमान दास राजेश बक्श दास खुटपुट बाबा संजय दास सोनी दास से आर्शीवाद प्राप्त कर अपने को कृतार्थ किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here